Skip to main content

Posts

Featured Post

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
Recent posts

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

  मात्र 300 रुपए के खर्च में बनेगी 12 डाक-टिकटों की एक शीट होली का त्यौहार नजदीक आते ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी,वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे ब...

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

नैना स्पोर्ट्स फिटनेस क्लब ने आयोजित किया वुमन ओपेन डिस्ट्रिक्ट खो खो अंडर 19

  नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं नैना स्पोर्ट्स फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपेन डिस्ट्रिक्ट खो खो अंडर 19 महिला प्रतियोगिता के अन्तिम दिन जिसमें मोहनलालगज बनाम बेसिक स्कूल उतरावॉ के माध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें बेसिक स्कूल उतरावॉ विजयी रहा प्रतियोगिता में 8 टीमो ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अंजय कुमार दास ने मुख्य अतिथि श्री डा०एस०के०पाडे एवं उ० प्र० खो खो के संयोजक श्री रविकांत मिश्रा सम्मानित किया समापन समारोह में सुधीर सहगल,डा प्रभा कान्त मिश्रा, धीरज त्रिपाठी,दीपक कुमार ,अभिषेक सिंह,सीमा पांडे गणमान्य लोग उपस्थित हुए

पत्रकार एकता संघ अमेठी जनपद की अध्यक्ष बनायी गयीं किरन सिंह

अमेठी ।राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित संरक्षण एवं उनके मान-सम्मान लिए संघर्षरत संगठन "पत्रकार एकता संघ" के संस्थापक जुनैद सानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह व प्रदेश अध्यक्ष मयंक सैनी के द्वारा जनपद अमेठी से तेज तर्रार पत्रकार किरन सिंह को "पत्रकार एकता संघ" पंजीकृत का अमेठी जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मिली जिम्मेदारी के बाद शिक्षिका एवं पत्रकार किरन सिंह ने कहा कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न, दुर्व्यवहार, फर्जी मुकदमें रोकने तथा पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर मैं सदैव समर्पित रहूंगी।साथ ही उन्होंने पूर्णरूपेण आश्वस्त करते हुए संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारी का पूरी संजीदगी से निर्वहन किए जाने की प्रतिबद्धता जताई है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुश्री सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र जिला कार्यकारिणी का बिधिवत गठन करके राष्ट्रीय नेतृत्व को सूची प्रेषित की जाएगी। जिससे संगठन की जिला इकाई को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी - आलापुर, अम्बेडकर नगर

 27 फरवरी अम्बेडकर नगर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के संबंध में भाजपा के वार्ड नंबर 8, रामनगर पश्चिमी, विधानसभा आलापुर, अम्बेडकर नगर की समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत अछती, अम्बेडकर नगर में संपन्न हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयश्री हासिल करनें पर गहनता से चर्चा- परिचर्चा की गई। इसमें सहभागी प्रमुख लोगों में मंडल अध्यक्ष अभिषेक निषाद,ब्लॉक प्रभारी पूर्व विधायक मा०जयराम विमल जी, वार्ड प्रभारी सुनील पासवान, वरिष्ठ नेता घिसियावन मौर्य, विधायक मा० अनीता कमल जी,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अंबिका जयसवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आदित्य हृदय नारायण सिंह जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल,मंडल महामंत्री राजेंद्र यादव,सेक्टर संयोजक राजेश्वर पाठक,जितेंद्र मौर्य वार्ड संयोजक  बच्चू लाल भारती सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी प्रमुख लोगों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को गति देनें के लिए कार्यकर्ताओं को अपनें-अपनें टिप्स दिये।