Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, FIR दर्ज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक

नई दिल्ली, एएनआइ। मुंबई में बिल्डर कंपनियों से सांठगांठ के आरोप में म्हाडा अफसरों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के अफसरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश पर रोक लगा दी है। म्हाडा अफसरों पर बिल्डर कंपनियों के साथ सांठगांठ करने और राज्य के खजाने को 40,000 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।   म्हाडा के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल बता दें कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को पांच दिन के भीतर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र सरकार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)  के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर अप्रैल 2018 में एक पत्र लिखा था। पत्र में म्हाडा के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे।  बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने इसी पत्र पर संज्ञान लिया था।  क्या है मामला जानकारी अनुसार बॉम्‍बे हाईकोर्ट में इसे लेकर कमलाकर शेनॉय ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में दावा किया गया था कि म्हाडा अपनी जर्जर हो चुकी पुरानी इमारतों के पुनर्विकास के बाद ...

क्‍यों आ रहे बड़ी तीव्रता के भूकंप, नासा के वैज्ञानिकों ने किया सनसनीखेज खुलासा...

नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। धरती अपनी धुरी पर 1,670 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रही है। क्या कभी आपने सोचा कि यदि इसका अपनी धुरी पर घूमना थमने लगे तो इसका अंजाम क्या होगा.? वैज्ञानिकों की मानें तो यदि उक्त अनहोनी हुई तो इसकी वजह से धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार धीमी हो रही है जिससे चंद्रमा इससे धीरे धीरे दूर होता जा रहा है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह घटना बड़े भूकंपों की वजह बन सकती है। आइये जानते हैं वैज्ञानिकों की यह रिपोर्ट क्‍या कहती है... धरती के घूमने की रफ्तार सुस्‍त पड़ने से आ रहे भूकंप नासा के जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (NASA's Jet Propulsion Laboratory) के सोलर सिस्टम के एम्बेस्डर मैथ्यू फुन्के (Matthew Funke) के मुताबिक, चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी पर एक ज्वारीय उभार बनाता है। यह उभार भी धरती की घूर्णन गति से घूमने का प्रयास करता है। इससे धरती की अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार सुस्त पड़ जाती है। वैज्ञानिकों का मत है कि धरती की घूर्णन गति या अपनी धुरी पर घूमने की गति सुस्त पड़ने से भूक...

पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में हुआ हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ

भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है। जरूरत इस बात की है कि हम इसके प्रचार-प्रसार और विकास के क्रम में आयोजनों से परे अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जोड़ें। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ एवं चर्चित साहित्यकार व् ब्लॉगर श्री कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ  कार्यालय में "हिंदी पखवाड़ा" का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये।   डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है और लोगों तक पहुँच स्थापित करने के लिए टेक्नॅालाजी स्तर पर इसका व्यापक प्रयोग करने की जरूरत है। आज परिवर्तन और विकास की भाषा के रूप में हिन्दी के महत्व को नये सिरे से रेखांकित किया जा रहा है।   लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर एन यादव ने   कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाया जाना चाहिये। सहायक निदेशक (राजभाषा) आई के शुक्ला ने इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा के दौरान डाक विभाग द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए ज्यादा...