Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर के तत्वाधान में दादरी में आयोजित किया गया विधिक साक्षरता शिविर

सेंट गुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुध नगर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । विधिक साक्षरता शिविर में सचिव मीनाक्षी सिन्हा/ सिविल जज सीनियर डिविजन ने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को को एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शिक्षा का अधिकार व महत्व, मौलिक अधिकार, निशुल्क कानूनी सहायता, गुड टच बैड टच तथा तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं  सस्ता एवं सुलभ न्याय तथा समाज में व्याप्त बुराइयों का निराकरण करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए तथा बताया कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवादों एवं एक्सीडेंटल क्लेम बीमा क्लेम तथा मध्यस्था के माध्यम से पारिवारिक विवादों का निपटारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से कराया जाता है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर प्राधिकरण में आ सकता है ।इस अवसर पर शिक्षाविद एवं समाजसेवी मेजर रूप सिंह नागर जी ने भी अपने विचार रखे तथा राष्ट्रीय एकता और अनुशासन एवं मानव अधिकार संरक्षण के बारे में अवगत कराया, बच्चों को संस्कारवान बनने व किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।

प्रो कबड्डी में बंगाल वॉरियर्स ने जमाया कब्जा

प्रो कबड्डी 2019 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए दबंग दिल्ली को 39-34 से हराते हुए इतिहास रचा। बंगाल की टीम ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की है। मनिंदर सिंह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबीबक्श ने टीम को जीत दिलाई। दिल्ली की करारी शिकस्त का कारण उनके डिफेंस का लचर प्रदर्शन रहा।पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला 17-17 से बराबरी पर रहा। दबंग दिल्ली ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की और एक समय 6-0 से बढ़त बनाई। बंगाल को मैच में पहला अंक छठे मिनट में मिला। दिल्ली ने मैच के आठवें मिनट में बंगाल को ऑलआउट किया और मैच में 11-3 से बढ़त हासिल की।बंगाल ने ऑलआउट होने के बाद जबरदस्त वापसी की और वो दिल्ली को ऑलआउट करने के काफी करीब आ गए। इस बीच पहले मेराज ने और फिर अनिल ने रेड करते हुए टीम को ऑलआउट से बचाया। हालांकि नबीबक्श ने मैच के 15वें मिनट में एक ही रेड में दिल्ली के दोनों डिफेंडर्स को आउट किया और दिल्ली को ऑलआउट किया। बंगाल की कप्तानी कर रहे नबीबक्श ने टीम को पिछड़ने से बचाया और मैच को बराबरी पर लेकर आए।दूसरे हाफ में बंगाल ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं...

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा- बिसवाॅ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्रों को एलआईसी ट्राफी के साथ प्रमाणपत्र शाखा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार ने प्रदान किया ।

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा - बिसवाॅ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय जहांगीराबाद के मेधावी छात्र - छात्राओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार स्वरूप एलआईसी शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव के सम्पूर्ण नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के सहायक अध्यापको श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, घनश्याम वर्मा, कमलाकान्त मिश्रा, शेर सिंह विवेक कुमार गौड, मोनू वर्मा, सोनम रस्तोगी का कार्यक्रम निमित्त भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक  (विक्रय ) श्री सुधीर कुमार जी ने एलआईसी के सपने को साकार करने के लिए  2020 तक हर एक व्यक्ति के जेब में एक पाॅलिसी पहुंचाने के संकल्प को पूरा करने के लिए उपस्थित अभिकर्ताओ, अध्यापकों, छात्र -छात्राओ से प्रचार के माध्यम से सहयोग की अपील की ।  पुरस्कृत छात्र-छात्राएॅ सोनू,अंशिका,प्रियांशु,ॠषभ,शिवा,रोहिनी,गरिमा, राम,सबीहा,महक   ने प्रसन्नता व्यक्त की । विद्यालय के प्रबन्धक श्री विजय कुमार श...

अगर द्वारका गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो दे साक्षात्कार

अपने पुत्र को  द्वारका गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो जून माह के द्वितीय सप्ताह में श्री शंकराचार्य अभिनव सच्चिदानन्द तीर्थ संस्कृत महाविद्यालय द्वारका में साक्षात्कार होगा। "बालक कक्षा-8 उत्तीर्ण होना चाहिये।" गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, कम्प्यूटर, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई कराई जायेगी।  सम्पर्क  करें ! 9409191974, 9712571117.8827799371  

चाँद देख महिलाओं ने तोड़ करवा चौथ व्रत

आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस समय देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल आया है और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोल लिया है। आज के व्रत के लिए महिलाएं कल से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की। इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खासा महत्व है और आज के दिन का व्रत काफी कठिन होता है। लखनऊ में  चांद निकलने का समय 8:04 मिनट बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है।

शिक्षिका बहनो तथा सभी साथियों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें डॉ॰ महेंद्र नाथ रॉय प्रधानाचार्य कालीचरण इंटर कॉलेज एम॰एल॰सी॰ प्रत्याशी लखनऊ

रोवर रेंजर स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्रों का वितरण

लालगंज तहसील दिवस के अवसर पर बैसवारा पीजी कॉलेज लालगंज के 26 रेंजर व4 रोवर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज खजूर गांव की 18 रेंजर 18 रोवर तथा जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडे के 5  स्काउट तीन गाइड के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्रों का वितरण मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला संस्था भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त श्री राकेश कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला संस्था के उपाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय उपाध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पी एन सिंह एसडीएम लालगंज श्रीजीत लाल सैनी क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री लक्ष्मीकांत गौतम तहसीलदार रिचा सिंह प्राचार्य बैसवारा पीजी कॉलेज लालगंज डॉक्टर निरंजन राय संस्था के वरिष्ठ लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला जिला संगठन कमिश्नर गाइड श्रीमती अनीशा तनवीर जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी स्काउट शिक्षक श्री मनोज पांडे बैसवारा पीजी  कॉलेज के रोवर प्रभारी डॉ केके दीक्षित पूरे पांडे इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य एवं स्काउट शिक्षक पी एल गुप्ता आदि उपस्थित थे

रायबरेली मंडलीय तीरंदाज़ी प्रतियोगी में लखनऊ मंडल ने दिखाया दम

रायबरेली मंडलीय तीरंदाज़ी  प्रतियोगिता  रायबरेली में लखनऊ मंडल का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें बालक वर्ग में बीएसएनवी इंटर कालेज के  5 गोल्ड मेडल , 3सिल्वर मेडल और 1सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए कुल 9 मैडल पर कब्जा किया।राजकुमार त्रिपाठी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डी॰ए॰ वी॰ इण्टर कॉलेज ने बताया  की प्रेम सिंह ने दो गोल्ड जीत कर चैंपियनशिप जीती। ये सभी प्रतिभागी चंदौली में होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी  प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हूई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। 

बेसिक शिक्षा की कारस्तानी करवाचौथ अवकाश 17 से 18 अक्टूबर

लखीमपुर कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में जारी वार्षिक अवकाश तालिका कैलेंडर में करवाचौथ का अवकाश 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सुनिश्चित किया गया था। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग खीरी द्वारा परिषदीय विद्यालय में 18 अक्टूबर से अर्धवार्षिक परीक्षा की स्कीम घोषित हुई है जो परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में एक साथ होनी हैं कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश को छोड़कर पूरे सत्र में सिर्फ 20 दिन का ही अवकाश होता है करवाचौथ पर अगर विवाहित शिक्षिकाओं को अवकाश दिया जाए और अविवाहित को नहीं तो ये एक तरह से उचित नहीं है क्योंकि कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं को पूरे वर्ष में सिर्फ 20 अवकाश प्राप्त करते है और परिषदीय विद्यालय जो आवासीय नहीं है वह पूरे सत्र में 20 से काफी अधिक अवकाश प्राप्त करते हैं। यहां पर यह ध्यान देना आवश्यक है कि आवासीय विद्यालय का प्रशासन   परिषदीय से अलग है तो परीक्षा स्कीम भी अलग अलग घोषित होनी चाहिए यदि नही तो दोनों के बीच समन्वय बनाकर जिसमें अवकाश आदि पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि परिषदीय विद्यालयों में कस्तूरबा बालिका विद्यालयों से ज्यादा अव...

सिंडिकेट बैंक उ॰प्र॰ जल निगम शाखा द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता अभियान

लखनऊ 14 अक्टूबर सतर्कता जागरूकता के तहत देश भर में 28अक्टूबर से 2 नवंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष 2019 के सतर्कता जागरूकता का विषय ईमानदारी एक जीवन शैली देश के आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है भ्रष्टाचार उन्मूलन के इस अभियान में प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए एवं उसे ईमानदारी सत्य निष्ठा के उत्तम मांगों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए इस उद्देश्य के साथ सिंडीकेट बैंक उत्तर प्रदेश जल निगम शाखा द्वारा नेशनल पीजी विद्यालय में एक प्रश्नोत्तर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया।इस आयोजन में शाखा प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से आई कुमारी ज्योत्सना और श्री नाम वीर तथा डॉ निधि श्रीवास्तव संयोजक विद्यालय उपस्थित रहे

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर और माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र का नोबेल

भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डफ्लो और माइकल क्रेमर को 'वैश्विक गरीबी खत्म करने के प्रयोग' के उनके शोध के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी फिलहाल मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वह और उनकी पत्नी डफ्लो अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी ऐक्शन लैब के सह-संस्थापक भी हैं। अभिजीत बनर्जी ने 1981 में कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएससी किया था, जबकि 1983 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) दिल्ली से एमए किया था। इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से 1988 में पीएचडी की

21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा उप चुनाव हेतु पूरे लखनऊ जनपद में अवकाश रहेगा।

प्रवास कार्यक्रम - मा. स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 11 अक्टूबर 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. स्वतंत्र देव सिंह कल 12 अक्टूबर को चित्रकूट में रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 12 अक्टूबर को चित्रकूट जिले के मानिकपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री आनन्द शुक्ला के समर्थन में दोपहर 12 बजे पकव्वा देवी संस्कृत महाविद्यालय, मानिकपुर, चित्रकूट में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 02 बजे चुनाव संचालन समिति बैठक में भी सम्मलित होकर मार्गदर्शन करेंगे। श्री सिंह दोपहर 03.30 बजे रैपुरा, मानिकपुर, चित्रकूट में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ता बैठक में सम्मलित होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को अधिकारी कर रहे चकनाचूर

लखनऊ।काम के नाम पर चल रही महिला से छेड़छाड़।डेढ़ साल से पीड़िता दो थानों पर कर चुकी है छेड़छाड़ की शिकायत।थाने पर जाने के बाद पुलिस मामला का कर लेती है मैनेज।पीड़िता को समझा-बुझाकर दिया जाता है दोबारा नौकरी करने का दिलासा।नौकरी करने के बाद फिर से शुरू होती है आए दिन महिला से छेड़छाड़।महिला ने  जेई एमपी सिंह  चारबाग और काम कर रहे  आलमबाग बस अड्डे के 2 कर्मचारी प्रदीप और सुपरवाइजर अरुण पर लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप।विरोध करने पर जेई हाउस कीपिंग एमपी सिंह ने महिला को काम से निकाला।6 महीना आलमबाग बस अड्डे पर महिला ने किया था काम।छेड़छाड़ के विरोध में महिला को आलमबाग से भेजा गया था चारबाग।चारबाग में भी छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को कल काम से निकाला।थाना नाका और थाना आलमबाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया

डॉ राजीव लोचन ने बताया कि मानसिक रोग छुआछूत से नहीं फैलता यारों किसी को भी हो सकता है छात्र-छात्राओं में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति या एक चिंतन का विषय है जिस के रोकथाम के लिए शासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं  उन्होंने यह भी बताया बलरामपुर जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य कोष का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत सप्ताह के 6 दिन ओपीडी चलाई जाती है जिसके अंतर्गत मनोचिकित्सक डॉ अभय सिंह द्वारा मनु रोगियों का उपचार किया जाता है वह औषधियां भी निशुल्क प्राप्त होती है साइकेट्रिस्ट  सोशल वर्कर रवि द्विवेदी ने मानसिक स्वास्थ्य की बारे में बताया बताया की की अनजान भाई बार-बार बुरा होने का विचार झुनझुनाहट एवं अत्यधिक चिंता या ना  तनाव महसूस होना जल्दी थकान का आना  हाथों में कंपन होना अंधेरे में भय लगना अजनबी यों से भय लगना नींद आने में परेशानी एवं रात में बार-बार नींद खुल जाना मन में उत्साह की कमी होना   मानसिक व्याधियाँ या मानसिक रोग, मस्तिष्क की उस व्यवस्था या अति व्यस्तता की स्थिति है, जिसमें व्यक्ति के सोच, अनुभव, ज्ञान , चेतना एवं समाज के सामान्य नियमों के अनुरूप व्...

आज से जीयो से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै

रिलायंस जीयो यूज़र के लिए आउटगोइंग कॉल अब फ्री नहीं रहेगी. टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी समय से इंटर्कनेक्ट यूसिज चार्ज को लेकर बहस चल रही है.  रिलायंस जियो चाहती है कि TRAI इंटरकनेक्ट चार्ज को जीरो कर दे. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और इसलिए जीयो ने ये बड़ा फैसला किया है.   अब रिलायंस जियो यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे. यह 10 अक्टूबर यानी आज से लागू हो रहा है.  रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जीयो  यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे. जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा. हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा. एक तरह से ये इसकी भरपाई की तरह होगा.  Reliance Jio ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो यूजर्स को अब एडिशनल IUC टॉप अप कराना होगा और ये कल यानी 10 अक्टूबर से ही लागू होगा.   जियो ने ये भी कहा है कि जब तक टर्मिनेशन चार्ज TRAI जीरो नहीं करती है तब तक के लिए यूजर्स से कॉलिंग के पैसे लिए जाएंगे. वर्तमान में ...

भारत में हर चौथा व्यक्ति डाकघर का खाताधारक, कुल 36 करोड़ 52 लाख खाते संचालित

डाक विभाग द्वारा 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' के तहत 10 अक्टूबर, 2019 को  बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया।  चीफ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय स्थित मंथन हॉल  में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसका शुभारम्भ किया और ग्राहकों  से संवाद किया। इस अवसर पर खाताधारकों को सम्मानित भी किया गया।  श्री यादव  ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। डाकघरों को नई टेक्नालॉजी से जोड़कर उन्हें कस्टमर-फ्रेंडली बनाया जा रहा है। निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वर्ष 1882 में आरम्भ हुई डाकघर बचत सेवाएं विस्तृत नेटवर्क और विश्वसनीयता की बदौलत  आज नए मुकाम पर खड़ी हैं।  भारत में डाकघर में 36 करोड़ 52 लाख ग्राहकों के खाते संचालित है यानी हर चौथे व्यक्ति का डाकघर में खाता है। उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 97 लाख खाते संचालित हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत 16 लाख से अधिक बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते उत्तर प्रदेश में खोले जा चुके हैं। अ...

छठा फोटो एक्सपो अवध शिल्पग्राम में 12 व 13 अक्टूबर को

लखनऊ, 10 अक्टूबर। छठे उत्तर प्रदेष फोटो एक्सपो का आयोजन अवध षिल्पग्राम में 12 व 13 अक्टूबर को किया जा रहा है। एक्सपो में फोटोग्राफी कार्य में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की अनेक कम्पनियां अपने उपकरणों का प्रदर्षन करेंगी। एक्सपो में मुख्यतः निकाॅन, कैनन, टैमराॅन, सोनी, पैनासोनिक, जेबीसी, ओलम्पस, फोटो एलबम, क्रेन तथा  फोटोग्राफी से जुड़े साफ्टवेयर आदि शामिल होंगे। फोटो एक्सपो 2019 के विषय में जानकारी देते हुए फोटो एक्सपो के अध्यक्ष बृजेश भाटिया ने कहा कि ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें देश-प्रदेश के बहुत से छोटे-बड़े इलाकों में काम कर रहे उन फोटोग्राफर्स को भी मौका मिल रहा ह,ै जो फोटोग्राफी में अपनी विषिष्ट पहचान बनाना चाहते हंै। एक्सपो क्यूरेटर राजीव अरोड़ा ने बताया कि फोटो एक्सपो का आयोजन विगत छह वर्षों से लगातार बढ़ते क्रम में हो रहा है। पहले फोटो एक्सपो की शुरुआत 2014 में हुई। प्रतिवर्ष इस आयोजन में देश  भर के हजारों छायाकार कई स्तर पर आते हैं। इस वर्ष सबसे खास बात यह है कि हमने छायाकारों को लाने-ले जाने हेतु कई जिलों में बसों की सुविधा निःषुल्क प्रदान की है ताकि वह फोटो एक्सप...

जनपदीय क्रीड़ा रैली बलरामपुर स्टेडियम में

स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में  तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी  क्रीड़ान्तर्गत एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक  प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अक्टुबर प्रातः 10 बजे होगा । जिसमे जिले क़े सभी माध्यमिक विद्यालयों क़े एथलीट  छात्र /छात्राएं अपने व्यायाम शिक्षक क़े साथ प्रतिभाग करेंगे । यह प्रतियोगिता एम. पी.पी. इंटर कालेज बलरामपुर क़े संयोजकता में आयोजित हो रही है । आयोजक प्रधानाचार्य कैप्टन जी पी तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब जूनियर बालक बालिका जूनियर बालक बालिका सीनियर बालक बालिका छः संवर्ग में होगी जिसमे सभी दौड़ , कूद , फेंक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी ।जिले क़े दूर दराज छेत्र सेआने वाले विद्यालयों क़े बालक एवं बालिका प्रतिभागियों क़े आवास आदि क़े लिए अलग अलग विद्यालयों में व्यवस्था कि गयी है । यह प्रतियोगिता कल दस अक्टूबर से शुरू होकर बारह अक्टूबर तक चलेगी । जिसमे विजयी प्रतिभागियों को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक एवं संवर्ग विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा । साथ ही विजयी प्रतिभागियों को मा.शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर विजेता का प्रमाणपत्र भी ...

बी॰एस॰एन॰बी॰इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई जनपदीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता

लखनऊ 9 अक्टूबर जनपदीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता  बी॰एस॰एन॰बी॰इंटर कालेज चारबाग लखनऊ के क्रीडां मैदान पर सम्पन्न हूई। जिसमे बालिका वर्ग मे हमुमान प्रसाद रस्तोगी कालेज का और बालक वर्ग में बीएसएनवी इंटर कालेज का दबदबा रहा।

विश्व डाक दिवस' पर लखनऊ में जागरूकता रैली का आयोजन 15 अक्टूबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

50वें 'विश्व डाक दिवस' के अवसर पर डाक सेवाओं के बारे में जन-जागरूकता लाने और व्यापक प्रचार-प्रसार के क्रम में डाक विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव और श्री राजीव उमराव की उपस्थिति में परिमण्डल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, रैली के दौरान डाक विभाग की तमाम योजनाओं को पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। रैली के दौरान डाककर्मियों द्वारा डाकघरों में दी जा रही  तमाम सेवाओं- स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना,  फिलेटली, आधार नामांकन और अपडेशन, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,इत्यादि से संबंधित जानकारी देकर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया गया। डाक निदेशक श...