Skip to main content

आज से जीयो से कॉलिंग नहीं फ्री...दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लगेंगे पैसै

रिलायंस जीयो यूज़र के लिए आउटगोइंग कॉल अब फ्री नहीं रहेगी. टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी समय से इंटर्कनेक्ट यूसिज चार्ज को लेकर बहस चल रही है. 
रिलायंस जियो चाहती है कि TRAI इंटरकनेक्ट चार्ज को जीरो कर दे. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और इसलिए जीयो ने ये बड़ा फैसला किया है.  
अब रिलायंस जियो यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे. यह 10 अक्टूबर यानी आज से लागू हो रहा है.  रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जीयो  यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे. जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा. हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा. एक तरह से ये इसकी भरपाई की तरह होगा. 
Reliance Jio ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा है कि दूसरे मोबाइल नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जियो यूजर्स को अब एडिशनल IUC टॉप अप कराना होगा और ये कल यानी 10 अक्टूबर से ही लागू होगा.  
जियो ने ये भी कहा है कि जब तक टर्मिनेशन चार्ज TRAI जीरो नहीं करती है तब तक के लिए यूजर्स से कॉलिंग के पैसे लिए जाएंगे. वर्तमान में ये तारीख 1 जनवरी 2020 तक की है.  
पोस्टपेड कस्टमर्स को भी 6 पैसा हर सेकंड का देना होगा, लेकिन कंपनी पोस्टपेड में भी इसकी भरपाई के लिए डेटा लिमिट बढ़ा देगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिलायंस जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. आपको बता दें 5 पैसे हर सेकंड के आपको महीने प्लान क अलावा देने होंगे. 
गौरतलब है कि TRAI ने 2017 में इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज यानी IUC को 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे कर दिया था और कहा गया था इसे जनवरी 2020 तक हटा लिया जाएगा. लेकिन अभी ये मामला अधर में है और यही वजह है कि रिलायंस जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने का ऐलान किया है. क्योंकि कंपनी ने जितने पैसे दूसरी कंपनियों को दिए हैं उसकी भरपाई भी करना है.
रिलायंस जियो ने टॉप अप जारी किए हैं जो आपको कल से कराने होंगे. 
रिलायंस जीयो  के कस्टमर्स चार तरह के टॉप अप वाउचर में से सेले्कट कर सकेंगे. 10 रुपये में 124 मिनट मिलेगा और कंपनी 1GB डेटा फ्री देगी. 124 मिनट यानी 10 रुपये का टॉप अप करा कर आप दूसरे नेटवर्क पर 124 मिनट तक बात कर सकेंगे. 
रिलायंस जियो ने कहा है कि जब तक टेलीकॉम रेग्यूलट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI जीरो टर्मिनेशन की व्यव्स्था लागू नहीं करती है तब तक ये शुल्क लगेंगे.  दूसरा वाउचर 20 रुपये का है. इसके तहत आपको 249 मिनट मिलेंगे यानी आप इतने मिनट तक नॉन जियो नंबर पर कॉल कर सकेंगे. इसके साथ कंपनी 2GB डेटा फ्री देगी.तीसरा वाउचर 50 रुपये का है. इतने में आप नॉन जियो नेटवर्क पर 656 मिनट तक कॉलिंग कर सकेंगे. इस प्लान के तहत कंपनी आपको 5GB फ्री डेटा देगी. चौथा वाउचर 100 रुपये का होगा. इसके तहत 1362 मिनट तक की कॉलिंग मिलेगी जो नॉन जियो के लिए होगी. इस पैक के साथ कंपनी 10GB डेटा फ्री देगी.रिलायंस जीयो ने कॉलिंग पर लगाए जाने वाले चार्ज के बारे में कहा है कि कंपनी ने इंटरकनेक्शन यूसेज  चार्ज के लिए 13,500 करोड़ रुपये अपने राइवल्स को पे किए हैं. इनमें वोडाफोन और आईडिया से लेकर भारती एयरटेल शामिल हैं.  
अब कंपनी ने इस पैसे को रिकवर करने के लिए कॉलिंग पर पैसा लगाने का फैसला किया है.  रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा है कि कंपनी TRAI के साथ आंकड़े शेयर करेगी और ये बताएगी कि इससे यूजर्स पर बोझ बढ़ रहा है.  


 


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।