स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी क्रीड़ान्तर्गत एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 अक्टुबर प्रातः 10 बजे होगा । जिसमे जिले क़े सभी माध्यमिक विद्यालयों क़े एथलीट छात्र /छात्राएं अपने व्यायाम शिक्षक क़े साथ प्रतिभाग करेंगे । यह प्रतियोगिता एम. पी.पी. इंटर कालेज बलरामपुर क़े संयोजकता में आयोजित हो रही है । आयोजक प्रधानाचार्य कैप्टन जी पी तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब जूनियर बालक बालिका जूनियर बालक बालिका सीनियर बालक बालिका छः संवर्ग में होगी जिसमे सभी दौड़ , कूद , फेंक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी ।जिले क़े दूर दराज छेत्र सेआने वाले विद्यालयों क़े बालक एवं बालिका प्रतिभागियों क़े आवास आदि क़े लिए अलग अलग विद्यालयों में व्यवस्था कि गयी है । यह प्रतियोगिता कल दस अक्टूबर से शुरू होकर बारह अक्टूबर तक चलेगी । जिसमे विजयी प्रतिभागियों को गोल्ड सिल्वर एवं कांस्य पदक एवं संवर्ग विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा । साथ ही विजयी प्रतिभागियों को मा.शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर विजेता का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा । जो बच्चों क़े भविष्य क़े लिए लाभदायक है । साथ ही विजयी व चयनित प्रतिभागियों को मण्डलीय प्रतियोगिता बहराइच एवं प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।इस कार्यक्रम क़े अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर व सचिव मो. हसन कुरेशी हैं ।
लखनऊ 16 मार्च 2021, बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।। बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा, आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।। मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...