लखनऊ।काम के नाम पर चल रही महिला से छेड़छाड़।डेढ़ साल से पीड़िता दो थानों पर कर चुकी है छेड़छाड़ की शिकायत।थाने पर जाने के बाद पुलिस मामला का कर लेती है मैनेज।पीड़िता को समझा-बुझाकर दिया जाता है दोबारा नौकरी करने का दिलासा।नौकरी करने के बाद फिर से शुरू होती है आए दिन महिला से छेड़छाड़।महिला ने जेई एमपी सिंह चारबाग और काम कर रहे आलमबाग बस अड्डे के 2 कर्मचारी प्रदीप और सुपरवाइजर अरुण पर लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप।विरोध करने पर जेई हाउस कीपिंग एमपी सिंह ने महिला को काम से निकाला।6 महीना आलमबाग बस अड्डे पर महिला ने किया था काम।छेड़छाड़ के विरोध में महिला को आलमबाग से भेजा गया था चारबाग।चारबाग में भी छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को कल काम से निकाला।थाना नाका और थाना आलमबाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर।
लखनऊ 16 मार्च 2021, बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।। बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा, आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।। मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...