Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

सी.एम.एस. में ‘अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन’ का भव्य उद्घाटन

 सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय 'अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी कन्ट्रोल सर्किल सम्मेलन (आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019)' का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया जबकि विशिष्ट अतिथि श्री रमापति शास्त्री, समाज कल्याण मंत्री, उ.प्र., श्रीमती अनीता अराथून, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं लेखिका समेत विभिन्न देशों से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों की उपस्थित ने समारोह की गरिमा बढ़ाया। आई.सी.एस.क्यू.सी.सी.-2019 के रंगारंग उद्घाटन समारोह में जहाँ एक ओर सी.एम.एस. छात्रों ने एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर 16 देशों से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों एवं प्रतिभागी छात्रों की उपस्थित ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस द्वारा चार दिवसीय 'अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिट...

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप किदांबीश्रीकांत दूसरे दौर me

किदांबीश्रीकांत लखनऊ में खेलीजा रही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिपके दूसरे दौर में पहुंचे  उन्होंने रूस के व्लादिमिर मलकोव को सिर्फ 36 मिनट में हरा कर खत्म किया । दूसरे राउंड में हमवतन पी कश्यप से उनका मुकाबला हुआ ।उन्हें पहले दौर में फ्रेंच खिलाड़ी लुकास कॉर्वी से वॉकओवर मिला। लक्ष्य सेन भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में उनका मुकाबला फ्रांस के थॉमस रॉसेल से था। लेकिन वह आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से हट गए।इसलिए भारतीय शटलर को वॉकओवर मिला। पिछले महीने ही भारतीय शटलर ने स्कॉटिश ओपन का खिताब जीता था। वहऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने थे। वहीं महिला वर्ग में वृषाली गुमाड़ी को 21-16-, 21-16 से हराकर अश्मिता चलिहा दूसरे दौर में पहुंच गई। 

अनुशासन हीनता पर कार्यवाही

कौशांबी मंझनपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल हरिपाल यादव व कमलेश यादव ने की अनुशासन हीनता की सभी हदें पार. फेसबुक पर शेयर कर रहे मोदी-योगी सरकार विरोधी कथित वीडियो और पोस्ट. पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सोशल समर्थकों के आपत्तिजनक वीडियो व पोस्ट को कर रहे शेयर. सपा में शामिल पूर्व सांसद रमाकांत यादव का कथित वीडियो शेयर कर बता रहे पूर्वांचल का शेर. उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन की परवाह न कर जातिवाद में बह रहे दोनों सिपाही. सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली साइबर सेल की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान.

लेफ्टिनेंट शिवांगी बनेंगी नौसेना की पहली महिला पायलट

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी. शिवांगी दो दिसंबर को फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की प्लेन उड़ाएंगी. शिवांगी कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल होंगी.शिवांगी की ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दो दिसंबर को शिवांगी नौसेना में अपनी कमान संभालेंगी. शिवांगी भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट होंगी.शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं और उन्होंने यहां डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. शिवांगी ने 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी-बखरी से की है.इसके बाद शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है. भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के तौर पर शामिल किया गया था।शिवांगी को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. बता दें कि इसी साल भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं।

प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को डाक विभाग दे रहा मूर्त रूप, घर-घर जाकर डाककर्मी खोल रहे सुकन्या खाते

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  द्वारा आरम्भ की गई 'सुकन्या समृद्धि योजना' में लखनऊ डाक परिक्षेत्र ने पहल करते हुए नई इबारत लिखी है। इसके तहत डाकघरों में जहाँ 10 साल तक की बेटियों के खूब खाते खोले गए हैं, वहीं कई गाँवों में सभी बेटियों के खाते खुलवाकर उन्हें  सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया है। इस सम्बन्ध में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र  में अब तक 576 गाँवों को संपूर्ण  सुकन्या समृद्धि ग्राम बना दिया गया है। इन गाँवों में दस साल तक की सभी योग्य बालिकाओं के सुकन्या खाते डाकघर में खोले जा चुके हैं। यही नहीं, इन गाँवों में यदि किसी घर में बेटी के जन्म की किलकारी गूँजती  है तो डाकिया तुरंत उसका सुकन्या खाता खुलवाने हेतु पहुँच जाता है। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बालिकाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गए इस कदम के तहत लखनऊ परिक्षेत्र के डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 2 लाख 41 हजार खाते खोले जा चुके हैं। विभिन्न स्कूलों में अभिया...

"भाषा के बदले स्वरुप" सत्र को सम्बोधित करेंगे डाक निदेशक

गुजरात में आयोजित होने वाले अहमदाबाद इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में चर्चित ब्लॉगर व साहित्यकार एवं लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव  बतौर स्पीकर शामिल होंगे। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव "भाषा के बदले स्वरुप" सत्र को सम्बोधित करेंगे और लोगों से संवाद करेंगे। 16 और 17 नवंबर को आयोजित हुए इस लिटरेचर फेस्टिवल में देश-दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इसका उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। श्री यादव के साथ इस सत्र में बॉलीवुड के चर्चित गीतकार व कवि संदीप नाथ एवं फौक़िया वाजिद भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रशासन के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में भी ख्याति अर्जित की है।  विभिन्न विधाओं में आपकी सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।  देश-विदेश में तमाम मंचों से सम्मानित श्री यादव ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया के क्षेत्र में भी बेहद सक्रिय हैं।  इसी प्रकार चर्चित गीतकार संदीप नाथ ने पेज थ्री, सरकार, कॉरपोरेट, सांवरिया, सरकार राज, फैशन, जेल, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी और गैंग्सटर,...

जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की अध्यक्षता में एमिटी के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन

अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए की गई बैठक, पूरे जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संभ्रांत नागरिकों के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर गहनता के साथ की जा रही है निगरानी। किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने पर जिला प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही, गैंगस्टर एवं लगाया जाएगा एन.एस.ए.।अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एमिटी के सभागार में जिला पीस कमेटी की बैठक जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों तथा जनपद के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पीस कमेटी की मीटिंग में पूरे जनपद से प्रतिभाग करने वाले संभ्रांत नागरिकों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा खुलकल वार्तालाप किया गया तथा सभी स...

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में प्रारूप 18 एवं 19 प्राप्त करने की 6 नवंबर अंतिम तिथि

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने जन सामान्य का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 6 नवंबर को प्रारूप 18 एवं 19 प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। अतः समस्त 6 नवंबर को अपने-अपने प्रारूप 18 व 19 अपने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित उप जिला अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।

प्रशासन के साथ साहित्य व लेखन में भी सक्रिय डाक निदेशक की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित

देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र, उत्तर प्रदेश  के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग  "डाकिया डाक लाया" ( http://dakbabu.blogspot.in/ ) को  टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ''दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति'' और सार्क देशों के सर्वोच्च ''परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान'' से सम्मानित  कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग को इंडियन टॉप ब्लॉग्स द्वारा हाल ही में जारी  हिंदी के सर्वश्रेष्ठ 83 ब्लॉगों की डायरेक्टरी में स्थान दिया गया है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले 'डाकिया डाक लाया' पर अब तक 1023 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे पाँच लाख सत्तर हजार से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है।  प्रशासन के साथ-साथ साहित्य व लेखन में भी सक्रिय डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। देश-विदेश में  शताधिक सम्मानों से विभूषित  श्री यादव एक लंबे समय से ब्लॉग और स...

डाक विभाग की सुगन्धित पहल अब डाक टिकटों से आएगी इत्र की सुगंध फूल पर आधारित चार सुगंधित डाक टिकट हुए जारी

यूँ मेरे खत का जवाब आया, लिफाफे में एक गुलाब आया...... खुशबू भरे खत भेजने और पाने की चाह किसे नहीं होती। खुशबू भरे खतों पर कवियों और शायरों ने बहुत कुछ लिखा है पर भारतीय डाक विभाग ने खुशबू वाले डाक टिकट जारी कर मानो लोगों की कल्पनाओं को ही मूर्त रूप दे दिया। अब लोगों को अपने चाहने वालों के लिए लिफाफे में कोई फूल या सुगंध रखकर भेजने की जरूरत नहीं बल्कि लिफाफे पर लगा डाक टिकट दूर से ही अपनी खुशबू से बता देगा कि अब इन्तजार की घडियाँ खत्म हो चुकी हैं। डाक टिकट तो हम सभी ने देखें होंगे, पर यदि डाक टिकटों से खुशबू आती हो तो उसका आनंद ही कुछ और बढ़ जाता है। इसी कड़ी में डाक विभाग ने इत्र की सुगंध वाले डाक टिकट जारी किये हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, डाक विभाग ने भारतीय इत्र विषय पर ऊद (Agarwood) और नारंगी फूल (Orange Blossom) पर आधारित चार सुगंधित स्मारक डाक टिकट जारी किये हैं। डाक टिकट का कागज तैयार करते समय ही उसमें इत्र का अर्क मिला देने से यह सुगंध लम्बे समय तक बनी रहेगी। प्रति डाक टिकट 25 रूपये के हिसाब से इ...