Skip to main content

जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की अध्यक्षता में एमिटी के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन

अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए की गई बैठक, पूरे जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संभ्रांत नागरिकों के साथ विस्तार पूर्वक विचार विमर्श जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर गहनता के साथ की जा रही है निगरानी। किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने पर जिला प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही, गैंगस्टर एवं लगाया जाएगा एन.एस.ए.।अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एमिटी के सभागार में जिला पीस कमेटी की बैठक जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों तथा जनपद के संभ्रांत नागरिकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। पीस कमेटी की मीटिंग में पूरे जनपद से प्रतिभाग करने वाले संभ्रांत नागरिकों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा खुलकल वार्तालाप किया गया तथा सभी से कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था बनाने के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किए गए। जनपद भर से आए सभी संभ्रांत नागरिकों के द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाने में सभी के द्वारा एक स्वर में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च संस्था है। अतः उसके द्वारा जो निर्णय दिया जाएगा उसका सभी को अंतर्मन के साथ सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी भी माध्यम से सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यवस्था के तहत जनपद का आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में धारा 144 लागू है यदि किसी के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आईपीसी की धारा 151 में जिला प्रशासन लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन गैंगस्टर एवं एनएसए की कार्रवाई भी तत्काल प्रभाव से करेगा। अतः सभी के द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का अंतर्मन से सम्मान किया जाए और आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने का किसी के द्वारा प्रयास ना किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाकर रखी जा रही है और इस क्रम में एक व्यक्ति को जेल भी भेजने की कार्रवाई जनपद में सुनिश्चित की गई है। यदि किसी के भी द्वारा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसे तत्काल गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने जनपद के समस्त संभ्रांत नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि निर्णय आने के उपरांत कोई भी पक्ष किसी प्रकार की खुशी जाहिर एवं अन्य प्रकार की गतिविधियां नहीं करेंगे तथा इस संबंध में आपसी सौहार्द बिगाड़ने के संबंध में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का पोस्ट नहीं करेंगे। यदि किसी को ऐसे पोस्ट के संबंध में जानकारी मिले तो संभ्रांत नागरिक तत्काल उसकी जानकारी अपने थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी पुलिस, पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा प्रशासन के अधिकारियों में संबंधित अपने तहसीलदार, उप जिला अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट  को भी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी संभ्रांत नागरिकों को उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि आज जिला पीस कमेटी की मीटिंग में जो निर्णय लिए गए हैं सभी संभ्रांत नागरिक अपने अपने क्षेत्र में उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें और ऐसे सभी असामाजिक तत्वों तक यह संदेश पहुंचाने की कार्रवाई करें  ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न कर सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात एके झा, पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनपद के प्रत्येक थाने से आए संभ्रांत नागरिकों के द्वारा भाग लिया गया। आयोजित महत्वपूर्ण गोष्ठी का संचालन क्षेत्राधिकारी पुलिस श्वेताभ पांडेय के द्वारा किया गया।


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।