किदांबीश्रीकांत लखनऊ में खेलीजा रही सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिपके दूसरे दौर में पहुंचे उन्होंने रूस के व्लादिमिर मलकोव को सिर्फ 36 मिनट में हरा कर खत्म किया । दूसरे राउंड में हमवतन पी कश्यप से उनका मुकाबला हुआ ।उन्हें पहले दौर में फ्रेंच खिलाड़ी लुकास कॉर्वी से वॉकओवर मिला।
लक्ष्य सेन भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में उनका मुकाबला फ्रांस के थॉमस रॉसेल से था। लेकिन वह आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से हट गए।इसलिए भारतीय शटलर को वॉकओवर मिला। पिछले महीने ही भारतीय शटलर ने स्कॉटिश ओपन का खिताब जीता था। वहऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने थे। वहीं महिला वर्ग में वृषाली गुमाड़ी को 21-16-, 21-16 से हराकर अश्मिता चलिहा दूसरे दौर में पहुंच गई।