उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में प्रारूप 18 एवं 19 प्राप्त करने की 6 नवंबर अंतिम तिथि
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने जन सामान्य का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 6 नवंबर को प्रारूप 18 एवं 19 प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। अतः समस्त 6 नवंबर को अपने-अपने प्रारूप 18 व 19 अपने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित उप जिला अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।