Skip to main content

सतगुरु आशीर्वाद का दान है

TRUE MASTER IS THE OCEAN OF BLESSINGS 


सतगुरु आशीर्वाद बेशर्त देता है, उससे कृपा सदैव अबाध रूप में बरसती रहती है लेकिन हम ले पाएँ या नहीं, ये हम पर निर्भर है। वर्षा हो और हम छाते की ओट में खड़े हो जाएँ हो हम न भीगेंगे। घड़ा उल्टा रखा हो तो एक भी बूंद आशीर्वाद की भीतर न जाएगी। जब हम गुरु के चरणों में झुकें तो वस्तुतः झुकना होना चाहिए, ऐसा न हो कि शरीर ही झुके और हम जो वास्तव में हैं वो अनझुका रह जाए। गुरु कभी ये नहीं कहता है कि जब हमारी कोई पात्रता होगी तब वह आशीर्वाद देगा लेकिन ये जरूर है कि यदि हमारी पात्रता नहीं होगी तो दिया आशीर्वाद हम तक न पहुँच पाएगा। गुरु आशीर्वाद देता है ये कहना ठीक नहीं बल्कि ये कहना ही उचित है कि गुरु वो है जिससे आशीर्वाद बरसता है। जिस प्रकार फूल खूशबू प्रेषित करने के लिए कुछ करता नहीं है, सूरज अपनी रोशनी बिखेरने के लिए यत्न नहीं करता है, उसी प्रकार गुरु वो है जिससे कृपा बरसती ही है। सतगुरु उस ऊंचाई पर होता है जहां से उससे कृपा बहती है और अगर हम तैयार हों नहाने के लिए तो गुरु के आशीर्वाद से नहा ही लेंगे। गुरु आशीर्वाद देता नहीं है बल्कि वो आशीर्वाद का दान है और सब गुरु के होने में ही समाया है। हम मौजूद हों न हों और गुरु अकेले में भी हो तब भी उससे आशीर्वाद झरता ही है जिस प्रकार दीया एकांत में भी जला हो तो भी उससे रोशनी बरसती ही है या फूल निर्जन में भी खिला हो तो भी खुशबू उससे बहती ही बहती है।हमारा वहाँ पर उपस्थित होना या न होना एक संयोग है। ये संयोग की बात है कि गुरुरूपी दिये का प्रकाश लेकर हम अपनी अंधेरी राहों में प्रकाश कर लें। जिस प्रकार वर्षा का जल जब भूमि में पड़े बीज़ में पहुंचता है तो बीज़ में अंकुरण होता है और वो ऊपर की तरफ यात्रा शुरू कर देता है,  ठीक उसी प्रकार जब सतगुरु का कृपारूपी जल हम तक पहुंचता है तो हममें आत्मज्ञान का अंकुरण होता है और परमात्मा की तरफ यात्रा शुरू हो जाती है अर्थात ऊर्जा जो कल तक अधोमुखी थी वो आकाशोन्मुख हो जाती है। गुरु के आशीर्वाद में ही परमात्मा उतरता है क्योंकि परमात्मा का अवतरण सतगुरु के रूप में ही होता है इसलिए हमने उन्ही लोगों को अवतार कहा है जिनके अवतरण से कई सोयी हुयी आत्मायेँ परमात्मा में जागी हैं। 


विश्व मोहन सती


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।