Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

नाबालिग गुमशुदा लड़की को महज एक घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद

तान्या गुप्ता (10) पुत्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कवा थाना छपिया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश अपने परिजनों के साथ थानाक्षेत्र हज़रतगंज के सहारा गंज घूमने आई थी जो कि संदिग्ध परिस्तिथियों में कंही लापता हो गयी थी जिसकी सूचना परिजनों ने 112 नम्बर पर दर्ज कराई जिसके बाद चौकी प्रभारी लीला/ सहारागंज गंज राहुल सोनकर, आरक्षी पुनीत यादव, अनुराग यादव ने उच्च अधिकारियों के कुशल दिशानिर्देशन में सी सी टी वी कैमरों की मदत से महज एक घण्टे के भीतर थानाक्षेत्र गाजीपुर के मुंसी पुलिया से महज एक घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौप दिया ।

अलीगंज विस्तार डाकघर के नवनिर्मित भवन का चीफ पोस्टमास्टर जनरल केके सिन्हा ने किया लोकार्पण

अलीगंज विस्तार डाकघर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव व राजीव उमराव की उपस्थिति में किया गया I इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा "राष्ट्रीय बालिका दिवस" के उपलक्ष्य में आयोजित "सुकन्या समृद्धि पखवाड़ा" का भी शुभारम्भ किया गया। बच्चियों को सुकन्या खातों की पासबुकें और उपहार देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय विद्यालय, अलीगंज की बालिकाओं ने भी इसमें अधिकाधिक भागीदारी की।  चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि विभागीय भवन में डाकघर की स्थापना से स्टाफ और पब्लिक दोनों के लिए सहूलियत होगी। डाक घर सदैव से सुख-दुख के साथी रहे हैं। इस नए डाकघर से सामान्य डाक सेवाओं के अलावा आधार नामांकन व अपडेशन, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसी तमाम नई सुविधाएँ लोगों को आसानी से प्राप्त हो सकेंगी। श्री सिन्हा ने कहा कि बेटियाँ शक्ति का प्रतीक होती हैं, सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आर्...

लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल।2 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी।लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक।20 से ज्यादा राष्ट्रीय बैंक बंद रहेंगे।लखनऊ में 500 से ज्यादा शाखाएं बंद रहेगी।बैंक यूनियनों ने हड़ताल का ऐलान किया है।