तान्या गुप्ता (10) पुत्री चन्द्रप्रकाश गुप्ता निवासी रानीजोत पोस्ट मस्कवा थाना छपिया जिला गोंडा उत्तर प्रदेश अपने परिजनों के साथ थानाक्षेत्र हज़रतगंज के सहारा गंज घूमने आई थी जो कि संदिग्ध परिस्तिथियों में कंही लापता हो गयी थी जिसकी सूचना परिजनों ने 112 नम्बर पर दर्ज कराई जिसके बाद चौकी प्रभारी लीला/ सहारागंज गंज राहुल सोनकर, आरक्षी पुनीत यादव, अनुराग यादव ने उच्च अधिकारियों के कुशल दिशानिर्देशन में सी सी टी वी कैमरों की मदत से महज एक घण्टे के भीतर थानाक्षेत्र गाजीपुर के मुंसी पुलिया से महज एक घण्टे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौप दिया ।