Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी में नहाया लखनऊ जीपीओ

74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ जीपीओ रंगीन रोशनी में नहाया नजर आया। रंग-बिरंगी लड़ियों से जीपीओ को सजाया गया है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि लखनऊ जीपीओ  ऐतिहासिक होने के साथ-साथ राजधानी के चुनिन्दा हेरिटेज भवनों में शामिल है। हजरतगंज के हृदयस्थल में राजभवन और विधान सभा भवन के बगल में स्थित लखनऊ जीपीओ स्वतंत्रता आंदोलन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं का यह गवाह रहा है। यहीं पर काकोरी कांड की सुनवाई हुई थी। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव यादव ने बताया कि एक जमाने में यहाँ अंग्रेजों का रिंग थियेटर हुआ करता था, 1929 से 1932 के दौरान  वर्तमान जीपीओ भवन अस्तित्व में आया। इसके समक्ष स्थित जीपीओ पार्क आज भी राजधानी में तमाम राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बिन्दु है। वहीं, लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री आरएन यादव ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस पर जीपीओ में प्रात: 8 बजे लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी और...

नियमित कर्मचारियों के माह जुलाई का बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगो के लिए यूपीपीसील के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

 नियमित कर्मचारियों के माह जुलाई का बकाया वेतन भुगतान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उ०प्र० एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उ०प्र० ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन अरविंद कुमार आईएएस को सौंपा ज्ञापन  लखनऊ 13 अगस्त 2020 को   नियमित कर्मचारियों का  माह जुलाई का बकाया  वेतन का भुगतान किए जाने,  इलेक्ट्रिक सिटी अमेंडमेंट बिल 2020 एवं पूर्वांचल डिस्कॉम का निजीकरण के विरोध  सहित नियमित एवं वाह्य एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदा श्रमिकों,कंप्यूटर ऑपरेटरों,चपरासियों एवं अन्य को पिछले माह का वेतन अगले माह में प्रथम  सप्ताह की अधिकतम 7 तारीख तक भुगतान किए जाने, संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 के तहत संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन दिए जाने तथा अकुशल को 20 हजार कुशल को 25 हजार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार वेतन दिए जाने, संविदा कर्मियों को डिस्कॉम स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाकर विभाग में रिक्त 35000 पदों पर समायोजित किए जाने tg2 को प्रथम टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर द्वितीय सहायक अभियंता तृतीय अधिशाषी अभियंता का दिए जाने, टीजी-2 ...

अधिकारियों की मिलीभगत से शौचालय में खूब हुई हेरा फेरी

विकासखण्ड हैदरगढ़ के पंचायत सचिव सतीश, चंद्रेश कुमार अमित राजा त्रिवेदीगंज के मोहित चतुर्वेदी, उत्तम कुमार सिद्धौर के रामकिशोर वर्मा के फोन पर घंटी बजती रहती है नहीं उठते है फोन।  घनश्याम अवस्थी संवाददाता हैदरगढ़-बाराबंकी-ब्लॉकों में कर्मचारी अधिकारी कोरोना के भय से इतना ग्रसित हैं कि समय पर नहीं आ पा रहे वैसे ठीक भी हैकोरोना लगातार चारों तरफ फैल रहा है। रामबरन,राम कैलाश, शिवदयाल आदि ने बताया कि वो लगातार ब्लॉक पर आ रहे हैं लेकिन कोई आता नहीं जब फोन करो तो कोई उठाता नहीं जब फोन किया गया तो वास्तव में फोन नहीं उठाया गया। शौचालय में खूब मामले उछल कर सामने आ रहे हैं अधिकारी इसकी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं।समय पर जनसूचना भी नहीं दी जा रही है वैसे जैसे प्रधानी का चुनाव नजदीक आएगा ग्राम पंचायत में शौचालय की हेराफेरी उजागर होती चली जाएगी सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत बिबियापुर  घाट ग्राम पंचायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है प्रधान और पंचायत सचिव के बीच रुपयों का मामला चरम पकड़ता जा रहा है जांच के बाद पता चलेगा की अखिर दोषी कौन है। ओडीएफ घोषित होने के बाद भी नहीं बनाए गए शौच...