विकासखण्ड हैदरगढ़ के पंचायत सचिव सतीश, चंद्रेश कुमार अमित राजा त्रिवेदीगंज के मोहित चतुर्वेदी, उत्तम कुमार सिद्धौर के रामकिशोर वर्मा के फोन पर घंटी बजती रहती है नहीं उठते है फोन।
घनश्याम अवस्थी
संवाददाता हैदरगढ़-बाराबंकी-ब्लॉकों में कर्मचारी अधिकारी कोरोना के भय से इतना ग्रसित हैं कि समय पर नहीं आ पा रहे वैसे ठीक भी हैकोरोना लगातार चारों तरफ फैल रहा है। रामबरन,राम कैलाश, शिवदयाल आदि ने बताया कि वो लगातार ब्लॉक पर आ रहे हैं लेकिन कोई आता नहीं जब फोन करो तो कोई उठाता नहीं जब फोन किया गया तो वास्तव में फोन नहीं उठाया गया। शौचालय में खूब मामले उछल कर सामने आ रहे हैं अधिकारी इसकी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे हैं।समय पर जनसूचना भी नहीं दी जा रही है वैसे जैसे प्रधानी का चुनाव नजदीक आएगा ग्राम पंचायत में शौचालय की हेराफेरी उजागर होती चली जाएगी सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत बिबियापुर घाट ग्राम पंचायत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है प्रधान और पंचायत सचिव के बीच रुपयों का मामला चरम पकड़ता जा रहा है जांच के बाद पता चलेगा की अखिर दोषी कौन है। ओडीएफ घोषित होने के बाद भी नहीं बनाए गए शौचालय रुपया पंचायत सचिव और प्रधानों ने निकाल कर रख लिया या। यह मामला कई ग्राम पंचायतों में तूल पकड़ता जा रहा है। कोई जिला अधिकारी के पास जा रहा है कोई हाई कोर्ट जाने के लिए तैयार है। विपक्ष के लोग प्रधान सचिव के खिलाफ खामियां ढूंढने में जुट गए हैं। ब्लॉकों में खलबली मची हुई है।