Skip to main content

नियमित कर्मचारियों के माह जुलाई का बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य मांगो के लिए यूपीपीसील के चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

 नियमित कर्मचारियों के माह जुलाई का बकाया वेतन भुगतान किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उ०प्र० एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन उ०प्र० ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन अरविंद कुमार आईएएस को सौंपा ज्ञापन


 लखनऊ 13 अगस्त 2020 को   नियमित कर्मचारियों का  माह जुलाई का बकाया  वेतन का भुगतान किए जाने,  इलेक्ट्रिक सिटी अमेंडमेंट बिल 2020 एवं पूर्वांचल डिस्कॉम का निजीकरण के विरोध  सहित नियमित एवं वाह्य एजेंसी के माध्यम से कार्यरत संविदा श्रमिकों,कंप्यूटर ऑपरेटरों,चपरासियों एवं अन्य को पिछले माह का वेतन अगले माह में प्रथम  सप्ताह की अधिकतम 7 तारीख तक भुगतान किए जाने, संविदा श्रमिक अधिनियम 1970 के तहत संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारी के बराबर वेतन दिए जाने तथा अकुशल को 20 हजार कुशल को 25 हजार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार वेतन दिए जाने, संविदा कर्मियों को डिस्कॉम स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाकर विभाग में रिक्त 35000 पदों पर समायोजित किए जाने tg2 को प्रथम टाइम स्केल जूनियर इंजीनियर द्वितीय सहायक अभियंता तृतीय अधिशाषी अभियंता का दिए जाने, टीजी-2  एवं कार्यकारी सहायक को प्रदेश स्तर पर कामन कैडर घोषित किए जाने, देश के प्रमुख चिकित्सालय मेदांता लखनऊ एवं टाटा  कैंसर हॉस्पिटल मुंबई को मान्यता दिए जाने तथा विभाग द्वारा मानता प्राप्त समस्त चिकित्सलयों में कैशलेस की सुविधा प्रदान किए जाने, राज्य सरकार की भांति विद्युत विभाग में माह अप्रैल 2004 तक नियुक्त समस्त कार्मिको को पेंशन दिए जाने एवं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने तथा परियोजनाओं में  10 वर्षों से या अधिक समय से कार्यरत संविदा कर्मियों को उच्च वेतन दिए जाने और  रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने, परियोजनाओं पर कार्यरत केमिस्ट, लैब असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ टीचर आदि की ग्रेड पे एवं वेतन विसंगतियाँ दूर किए जाने तथा जल विद्युत में रिक्त पदों पर  पदोन्नत्तियाँ किए जाने की मांगों को लेकर दोनों संगठन के प्रतिनिधिमंडल सर्वश्री आरसी पाल प्रदेश प्रभारी,  आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय प्रदेश संयोजक संविदा, जलीलुर्रह्मान, अभिषेक सिंह मनीष श्रीवास्तव ने चेयरमैन श्री अरविंद कुमार आईएएस से शक्ति भवन में मिलकर ज्ञापन सौंपा।


       मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडे ने बताया कि चेयरमैन महोदय ने आश्वासन दिया की संगठन के वार्षिक सम्मेलन में दिए गए मांग पत्र के संबंध में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के खत्म होते ही संगठन से द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा  और यह भी कहा कि संविदा कर्मियों को प्रतिमाह उनको समय से वेतन दिए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है तथा जो भी उनकी अन्य शिकायतें मेरे संज्ञान में आती है उन पर भी त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
      


    


 


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।