Skip to main content

नई शिक्षा नीति को कामयाबी से लागू करने हेतु शिक्षकों की दशा और दिशा बदलने की जरूरत है-प्रो० शिशिर दुबे

सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के तत्वावधान में शिक्षक दिवस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए आईआईटी खड़गपुर के पूर्व निदेशक और विख्यात शिक्षाविद प्रोफेसर शिशिर कुमार दुबे ने कहा कि नई शिक्षा नीति की धरातल पर सफलता तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब शिक्षकों की दशा और दिशा में सार्थक सुधार किया जाए।            
                 उन्होंने कहा कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा की बात छोड़ दीजिए यहां तक कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भारी कमी है।उन्होंने कहा आईआईटी तक में शिक्षकों के 20% पद खाली पड़े हैं और दिल्ली जैसे विश्वविद्यालय में 40% से अधिक पद खाली है। शिक्षण की खराब हालत में आमूलचूल परिवर्तन किए बिना कोई भी शिक्षा नीति बना ली जाए बुनियादी परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षकों के लिए आदर्श पथ प्रदर्शक बताया और केंद्र और राज्य सरकारों से अपेक्षा की कि  शिक्षा का पेशा एक गरिमामय पेशा है और इसकी गरिमा बनाए रखने हेतु शिक्षकों की गरिमा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।                    
                 सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही है जिसे चुनाव से लेकर कोविड-19 महामारी के दौरान भी हर काम के लिए तैनात किया जा रहा है। स्कूल बंद है किंतु शिक्षक आ रहे हैं और उनसे शिक्षण के अलावा अन्य सभी कार्य लिए जा रहे हैं। यह किसी प्रकार उचित नहीं है।        
                  आईआईटी दिल्ली के  प्रोफ़ेसर मैथिलीशरण ने ऑनलाइन संगोष्ठी को संबोधित किया और शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने किया। समिति की बेसिक शिक्षा इकाई की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष निशा सिंह ने शिक्षक दिवस पर विचार प्रकट किये तथा शिक्षकों को अपने नैतिक बल को ऊंचा रखने के लिए ईमानदारी से काम करने तथा अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक रहने की सलाह दी।गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन हुई संगोष्ठी  में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिनमें मुख्यत बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष निशा सिंह ,वंदना द्विवेदी ,नेहा सिंह ,छाया सिंह, सुनीता टंडन ,अमिता सचान ,आस्था सिंह, कालिंदी रघुवंशी, प्रीति त्रिवेदी ,रीना गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुषमा तिवारी ,तृप्ति भदोरिया, उर्मिला देवी वर्मा के साथ सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के महामंत्री अनिल सिंह , शांतनु दीक्षित,पवन कुमार,अजय कुमार पाल बस्ती से नारायण सारस्वत अलीगढ़ अध्यक्ष, रंजीत सिंह रावत ,शिव शंकर राय , शोभित रस्तोगी, सविता सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी सिंह,इत्यादि  शिक्षक उपस्थित हुए।


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।