Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

कोरोना काल में डाक विभाग निभा रहा अहम भूमिका - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव   पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने  डाक अधीक्षक, मिर्जापुर मंडल कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं कोव्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर मेंडाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोनावॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवश्यक दवाओं,  पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर से लेकर कोविड टेस्टिंग किट्सतक जरूरतमंदों व अस्पतालों तक पहुँचाया, वहीं सुदूर ग्रामीणक्षेत्रों तक लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंक खातों से राशिनिकालकर देने का अहम कार्य कियाI अधीक्षक डाकघर,  मिर्जापुर मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुँचे वाराणसीपरिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्तउद्गार व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  अधीक्षक डाकघरकार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों केसमुचित रख-रखाव और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंनेप्रधान डाकघर का भी विजिट किया और सभी अधि...

शिक्षकों के अपार जन समर्थन से अभिभूत हूँ संजय द्विवेदी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का नरेंद्र सिंह के समर्थन में तूफानी दौरा देख विरोधियों के हौंसले पस्त नाथनगर/महुली(सन्तकबीरनगर) शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को नाथनगर ब्लॉक के विद्यालयों का तूफानी दौरा किया। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में नाथनगर ब्लाक के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में जाकर संगठन के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह के समर्थन में वोट मांगा गया।           जनसंपर्क के दौरान पंडित दया शंकर चौबे इंटर कॉलेज भोगीपुर, उमा महेश्वर बालिका इंटर कॉलेज भोगीपुर, किसान इंटर कॉलेज सिक्टहा, एआरपी बालिका इंटर कालेज, इंटर कालेज गौरा खुर्द महुली, कबीर इंटर कॉलेज सिक्टहा, किसान सेवा सदन बारीडीहा, मरियम मेमोरियल इंटर कालेज महुली, आदर्श इंटर कालेज अजाव, कृषक आद्योगिक पाल इंटर कालेज हरिहरपुर, एसआर फ़रोस एकेडमी अलीनगर, रामानंद पारस देइ इंटर कॉलेज बेलघाट रीठा,  मदरसा मिस्बाहुल उलूम रौजा झिंगुरपर महुली, फरान इंटर कालेज मडया राजा , मदरसा अरबिया मरियम मेमोरियल आईटीआई महुली, सूर्य वंसी उमावि सिकटाहा, श्री राम नारायण पांडे ...

डाक विभाग नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने  डाक अधीक्षक, देवरिया मंडल कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण    डाक विभाग नित् नवाचार के साथ जहाँ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है, वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवश्यक दवाओं,  पीपीई किट्स, मास्क, वेंटिलेटर से लेकर कोविड टेस्टिंग किट्स तक जरूरतमंदों व अस्पतालों तक पहुँचाया, वहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंक खातों से राशि निकालकर देने का अहम कार्य कियाI अधीक्षक डाकघर, देवरिया मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु पहुँचे वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने  अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान समस्त अभिलेखों के समुचित रख-रखाव और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। ...

शिक्षक स्वाभिमान को कभी झुकने नही दूंगा संजय द्विवेदी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री का सांथा व बेलहर ब्लाक के विद्यालयों का भ्रमण कर नरेंद्र सिंह के समर्थन ने वोट मांगा सांथा/बेलहर(सन्तकबीरनगर) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बौरव्यास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अवधराज व संचालन मुकेश शुक्ला ने किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी व जिला मंत्री गिरिजानन्द यादव ने कहा कि शिक्षक स्वाभिमान को झुकने नहीं दूंगा। शिक्षकों के सम्मान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी दूंगा।              श्री द्विवेदी सोमवार को गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह के समर्थन में सांथा व बेलहर ब्लाक विद्यालयों के शिक्षकों से जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्य देवी दत्त राय, अवध राज, विनोद कुमार पांडे, संदीप कुमार,  राम उजागिर निषाद, मुकेश शुक्ला, चंद्रशेखर आजाद मौजूद रहे।         इसके पूर्व सम्राट अशोक इंटर कॉलेज कराहना में भी शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुई*।बैठक में प्रधानाचार्य *राजेश कुमा...

प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक में डॉ महेंद्र नाथ राय को जिताने का संकल्प लिया

आज प्राइवेट टीचर वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक आस्था कोचिंग सेक्टर जी आशियाना लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें काफी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित हुए मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र नाथ राय प्रत्याशी शिक्षक खंड लखनऊ  उपस्थिति हुए मेंबैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सतीश पांडेय जी ने एवम् संचालन श्री आर डी तिवारी प्रभारी देवीपाटन मंडल ने की बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वी सी पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री जितेन्द्र भट्ट महासचिव, श्री सुनील द्विवेदी मंडल अध्यक्ष लखनऊ ,श्री नवीन जी मंडल उपाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति किरण मीडिया प्रभारी सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति हुए। सभी ने डॉ महेंद्र नाथ राय जी को चुनाव जिताने का संकल्प लिया।

जबरदस्त शिक्षक समर्थन के साथ डॉ महेंद्र नाथ राय ने किया नामांकन दाखिल

       आज हजारों शिक्षकों की भीड़ के साथ डॉ० महेंद्र नाथ राय ने अपना नामांकन चार सेटों में दाखिल किया। नामांकन के पूर्व गांधी भवन में रेजीडेंसी के सामने उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग की जिसमें कई संगठनों के अध्यक्ष शामिल हुए और अपने संगठन के समर्थन की घोषणा की। पिछले चुनाव में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रत्याशी रहे और दूसरे स्थान पर रहने वाले डॉ सुरेश तिवारी जी ने महेंद्र नाथ राय का प्रस्तावक बन करके उनके हौसले को बढ़ाने का कार्य किया है।        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं सदस्य विधान परिषद माननीय राज बहादुर सिंह चंदेल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों से लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ० महेंद्र नाथ राय को प्रथम वरीयता के मतों से विजई बनाकर इतिहास रचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों सहित किसी भी शिक्षक को सड़क पर नहीं आने दिया जाएगा, सारे लोगों की वेतन सुरक्षा करवाना हम लोगों का कर्तव्य है और इसके लिए हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। सभी शिक्षक साथियों को आ...

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत योजना की 19वीं राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक आयोजित

  120 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लान्ट हैदर कैनाल, लखनऊ लागत रु0 323.64 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव अनुमोदित वाराणसी में सीवर लाइन बिछाने के 02 प्रस्ताव लागत 1786.93 लाख अनुमोदित लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित अमृत योजना की 19वीं राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक में 120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, जी.एच. कैनाल, लखनऊ लागत 323.64 करोड़ रुपये के संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया। परियोजना के अन्तर्गत 120 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, मुख्य पम्पिंग स्टेशन तथा सीवरेज डायवर्जन हेतु नाला टैपिंग के कार्य प्राविधानित किये गये हैं। इसके अलावा वाराणसी नगर के मोहन कटरा कोनिया घाट क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेन्चलेन्स विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्सम्बन्धी कार्य लागत सेन्टेज सहित रुपये 1504.13 लाख एवं वाराणसी नगर के मुनीमगंज एवं मच्छोदरी क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेन्चलेन्स विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्सम्बन्धी कार्यों का प्राक्कलन लागत सेन्टज सहित रुपये 282.80 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया।   इससे पूर्व अमृत योजना क...

वाराणसी प्रधान डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर का पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने किया शुभारम्भ, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी 73 जनोपयोगी सेवाएं

कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। वाराणसी प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस माह के अंत तक इसे परिक्षेत्र के 137 डाकघरों में आरम्भ कर दिया जाएगा।  पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने शुभारम्भ पश्चात कहा कि अब डाकघर से एक ही छत के नीचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की पब्लिक से जुड़ी कामन सर्विस की 73 सेवाएं मिलेंगी। जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन, यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना हो, यह सभी कार्य डाकघर में स्थापित काॅमन सर्विस सेंटर में होंगे। श्री यादव ने कहा कि, मोबाईल और डीटीएच रिचार्ज हों या फास्ट टैग, बिजली, पानी,  टेलीफोन, गैस का भुगतान हों अथवा बस, ट्रेन और फ्लाईट की टिकट बुकिंग हों, यह सभी कार्य अब यहीं से हों सकेंगे। आई.टी रिटर्न के अंतर्गत ज...