Skip to main content

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत योजना की 19वीं राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक आयोजित

 


120 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लान्ट हैदर कैनाल, लखनऊ लागत रु0 323.64 करोड़ का संशोधित प्रस्ताव अनुमोदित


वाराणसी में सीवर लाइन बिछाने के 02 प्रस्ताव लागत 1786.93 लाख अनुमोदित


लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित अमृत योजना की 19वीं राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक में 120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, जी.एच. कैनाल, लखनऊ लागत 323.64 करोड़ रुपये के संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया। परियोजना के अन्तर्गत 120 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, मुख्य पम्पिंग स्टेशन तथा सीवरेज डायवर्जन हेतु नाला टैपिंग के कार्य प्राविधानित किये गये हैं। इसके अलावा वाराणसी नगर के मोहन कटरा कोनिया घाट क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेन्चलेन्स विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्सम्बन्धी कार्य लागत सेन्टेज सहित रुपये 1504.13 लाख एवं वाराणसी नगर के मुनीमगंज एवं मच्छोदरी क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेन्चलेन्स विधि से सीवर लाइन बिछाने एवं तत्सम्बन्धी कार्यों का प्राक्कलन लागत सेन्टज सहित रुपये 282.80 लाख के प्रस्ताव का अनुमोदन प्रदान किया गया।
  इससे पूर्व अमृत योजना के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए सचिव, नगर विकास अनुराग यादव ने बताया कि पेयजल गृह संयोजन की कुल 164 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं, जिनमें 53 परियोजनाएं पूर्ण हो गईं हैं तथा इससे 29,77,340 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। इसके अतिरिक्त सीवर गृह संयोजन की 98 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें 23 परियोजनाओं का कार्य पूरा हो गया है तथा इससे 22,35,955 परिवार लाभान्वित हुए हैं। पार्क एवं हरियाली क्षेत्र के 358 लक्ष्य के सापेक्ष 112 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। योजनान्तर्गत 263 नलकूप, 90 अवर जलाशय/भूमिगत जलाशय का निर्माण तथा 3184 किमी0 लम्बी पेयजल जलापूर्ति वितरण का कार्य कराया गया है।
    इसके अतिरिक्त सीवर के लिए प्रस्तावित लक्ष्य 1384 किमी0 के सापेक्ष 595 किमी0 का कार्य पूरा हो गया है। 09 नग एसटीपी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसकी कुल क्षमता 259 एमएलडी है। पार्क एवं ग्रीन स्पेस कार्यक्रम में 112 पार्क पूर्ण तथा 246 पर निर्माण चल रहा है।
  ज्ञातव्य है कि बड़े एवं छोटे शहरों की इन्हीं बुनियादी सुविधाएं देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा अमृत (अटल मिशन फार रिजूवेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफार्मेशन) योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों में सीवरेज एवं पेयजल की आपूर्ति की परियोजनाओं की लागत का 50 प्रतिशत व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है। बडे़ शहरों में भारत सरकार द्वारा परियोजनाओं की लागत का 33.33 प्रतिशत धनराशि तथा शेष 67.67 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार व नगरीय निकायों द्वारा वहन किया जाना है।
  बैठक में  सम्बन्धित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। प्रस्तुतीकरण एवं संचालन प्रमुख सचिव, नगर विकास दीपक कुमार एवं सचिव, नगर विकास अनुराग यादव द्वारा किया गया। 


Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।