Skip to main content

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

18 फरवरी, 2021लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति (एस0एल0एस0एम0सी0) की बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण की 4118 परियोजनायें स्वीकृत की गई हैं, जिसमें 14,70,874 आवासों का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 5,82,210 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष 9,32,133 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में निराश्रित विधवाओं एवं अनाथ बच्चों के लिये आश्रम स्थल (माता कौशाल्या) हेतु नगर निगम अयोध्या द्वारा ग्राम मलिकपुर, परगना अवध, तहसील सदर में 05 एकड़ भूमि चयनित की गई है। चयनित भूमि पर प्रदर्शन आवासीय योजना द्वारा कौशल्या सदन का निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। 

अयोध्या की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुये प्रदर्शन आवासीय योजना के अन्तर्गत कौशल्या सदन के निर्माण पर मुख्य सचिव ने सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुये प्रस्ताव भारत सरकार भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परियोजना में राष्ट्रीय भवन संहिता के प्राविधानों को लागू करते हुये भूकम्परोधी तथा वातावरण अनुकूल भवनों का निर्माण किया जाये, जिसमें सामुदायिक केन्द्र, खुले स्थान, सड़कें, जलापूर्ति की व्यवस्था आदि को भी शामिल किया जाये। 

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (नया) घटक के अन्तर्गत 24 जनपदों की 70 परियोजनाओं में 48,372 आवासों तथा आवास निर्माण (विस्तार) घटक के अन्तर्गत 07 जनपद की 15 परियोजनाओं में 2099 आवास, कुल 85 परियोजनाओं में 50,471 आवासों की स्वीकृति के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान करते हुये अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। इन परियोजनाओं की स्वीकृति में कुल केन्द्रांश 75,706.50 लाख रुपये तथा राज्यांश 50,362.87 लाख का व्यभार किया जाना प्रस्तावित है एवं लाभार्थी द्वारा अंशदान के रूप में 50,586.02 लाख रुपये वहन किये जायेंगे।

भारत सरकार द्वारा कुल 635 निकायों के हाउसिंग फार आॅल प्लान आॅफ एक्शन तैयार किये जाने की स्वीकृति दी गई है। इन 635 निकायों में से 608 निकायों के प्लान आॅफ एक्शन भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 01 प्लान आॅफ एक्शन भारत सरकार स्तर पर लम्बित है। बैठक में 08 जनपदों के 20 नगर निकायों के प्लान आॅफ एक्शन पर अनुमोदन प्रदान करते हुये आगामी सी0एस0एम0सी0 में स्वीकृति हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त लखनऊ द्वारा 144 आवासों का स्थल परिवर्तन बसन्त कुज सेक्टर-आई से बसंतकुंज सेक्टर-एन में किये जाने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। 

बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ रजनीश दुबे, निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 

Popular posts from this blog

बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध में संगठन ने आंदोलन का दिया समर्थन

  लखनऊ 16 मार्च 2021,  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण के विरोध को लेकर विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत संविदा मज़दूर संगठन उत्तर प्रदेश की संयुक्त बैठक केंद्रीय कार्यालय हम्बरा अपार्टमेंट नरही लखनऊ में संगठन के अध्यक्ष अरुण कुमार की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई।।                     बैठक में मुख्य रूप से आलोक सिन्हा मुख्य महामंत्री, श्रीचन्द्र महामंत्री, पुनीत राय संयोजक संविदा,  आर वाई शुक्ला, जलीलुर्रह्मान, शैलेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, राजीव चंद्रा, कन्हई राम, बसंत लाल, सचिन श्रीवास्तव, जे पी त्रिपाठी, राजीव अवस्थी, कमल किशोर, मनीष श्रीवास्तव, रवि द्विवेदी,जेपी पाण्डेय, सुभाष मिश्रा, राहिल आदि लोग उपस्थित हुए।।                      मीडिया प्रभारी  विमल चंद्र पांडे ने बताया कि बैठक में चर्चा के उपरांत  बैंक एवं एलआईसी का निजीकरण किये जाने के विरोध को लेकर सर्वसम्मत से आंदोलन का नैतिक समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया और सरकार से सार्वजनिक क...

पुरानी पेंशन के लिए अखिलेश से मिले शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के नेता

  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की।     श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।     कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...

मण्डलीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता उन्नाव में राज कुमार इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन।

बालक वर्ग के अंडर-19 में लखनऊ की टीम विजेता एवं हरदोई उप विजेता बनी अंडर-19 बालिका वर्ग में हरदोई की टीम विजेता एवं लखनऊ उपविजेता बना। अंडर-14 बालक वर्ग में उन्नाव  की टीम विजेता एवं लखनऊ की टीम उप्विजेता बनी अंडर-14 बालिका वर्ग मे लखनऊ की टीम विजेता बनी एवं हरदोई की टीम उप्विजेता बनी ।प्रतियोगीता मे 19 सदस्यीय चयनित टीम अयोध्या में होने वाले राज्य स्तरीय माध्यमिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।