नवयुग कन्या महाविद्यालय एवं नैना स्पोर्ट्स फिटनेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ओपेन डिस्ट्रिक्ट खो खो अंडर 19 महिला प्रतियोगिता के अन्तिम दिन जिसमें मोहनलालगज बनाम बेसिक स्कूल उतरावॉ के माध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें बेसिक स्कूल उतरावॉ विजयी रहा प्रतियोगिता में 8 टीमो ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अंजय कुमार दास ने मुख्य अतिथि श्री डा०एस०के०पाडे एवं उ० प्र० खो खो के संयोजक श्री रविकांत मिश्रा सम्मानित किया समापन समारोह में सुधीर सहगल,डा प्रभा कान्त मिश्रा, धीरज त्रिपाठी,दीपक कुमार ,अभिषेक सिंह,सीमा पांडे गणमान्य लोग उपस्थित हुए